उमड़ा जन सैलाब,राममय हुआ वातावरण.
* माजरी *
वेकोलि माजरी क्षेत्र में गुरुवार के दिन रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.माजरी के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतारें देखने मिली. माजरी का पूरा वातावरण ही राममय दिखा. इस बीच रामनवमी उत्सव समिति के तरफ से निकाली जाने वाली प्रति वर्ष शोभायात्रा की तैयारी में दर्जनों कार्यकर्ता दिनभर अपने कार्य में लगे रहे.चैतन्य कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रातःकाल से ही सुन्दरकाण्ड पाठ,हनुमान चालीसा, भजन-आरती के पश्चात गायत्री पूजा यज्ञ सम्पन्न हुआ.दिनभर दर्शन- पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. चैतन्य कालोनी हनुमान मंदिर से शाम ७ बजे हनुमान चालीसा पाठ व आरती के बाद रथ पर सवार भगवान राम, लक्ष्मण,जानकी तथा हनुमानजी के प्रतिमूर्ति की पूजा उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी,वेकोलि माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक वी. के.गुप्ता व कार्मिक प्रबन्धक मंगेश वानखेड़े माजरी की सरपंच छाया जंगम,पूर्व जि.प. सदस्य प्रवीण सुर के करकमलों द्वारा सम्पन्न होने के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू की गई. जै श्रीराम के जयकारे के साथ भारी संख्या में महिला व पुरुषों ने डीजे के धुन पर शान्ति कालोनी से होते हुए, अम्बेडकर चौक से मेन रोड, महाजन नगर, मारुति चौक से विनायक नगर से भ्रमण कर हिन्दी महावीर हाई स्कूल के पास समय पर समापन किया.भव्यशोभा यात्रा भारी पुलिस बन्दोबस्त के बीच निकाली गयी.उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी के नेतृत्व में माजरी थानेदार अजीत सिंह देवरे व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ भद्रावती के नायब तहसीलदार पठान माजरी के पटवारी विलास सम्भरकर माजरी ग्राम पंचायत की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे थे.अनेकों स्थानों पर रामभक्तों ने शर्बत, हलवा, सोनपापड़ी, खिचड़ी और मसाला-भात का वितरण किया.राम नवमी पूजा उत्सव समिति के संयोजक बबलू राय के नेतृत्व में प्रवीण सुर,डॉ. विनय मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, सुरेंद्र चौहान,विलास खस,गणेश खैरवार, मनोज खस, विष्णु पेसारी, राजकुमार गुप्ता,जयराम यादव,कमलेश केवट, इंद्रजीत सिंह, जसवंत सिंह, राकेश तालावार, दिलीप साहू,बुधराज केवट, नागेन्द्र सिंह,धनंजय पाण्डे,रवि तिवारी, सोमदत्तकेवट,किशन करोची, शंकर आत्राम, राहुल विश्वकर्मा अमित चौधरी,रवि श्रीवास्तव,समीर वर्मा अन्य नागरिकों ने कार्यक्रम के सफलतार्थ अथक प्रयास किया.