Home बड़ी खबरें 5 फेज में अनलॉक होगा महाराष्ट्र।।

5 फेज में अनलॉक होगा महाराष्ट्र।।

214
पहले फेज मे 18 जिलों में लॉकडाउन हटेगा।।
जानें कौन सा जिला कब होगा अनलॉक।।
मुंबई।।
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने 5 चरणों में राज्य को अनलॉक करने की योजना बनाई है। पहले फेज में भंडारा, नासिक, धुले, ठाणे, परभणी, जलगांव और नांदेड समेत 18 जिलों को शुक्रवार से खोला जाएगा। अभी मुंबई को अनलॉक नहीं किया जा रहा है। इस पर फैसला 15 जून के बाद लिया जाएगा।
गुरुवार को राज्य सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक, जिन शहरों में 25% से ज्यादा बेड खाली हैं, अभी सिर्फ उन्हें ही खोला जा रहा है। जहां पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 5% है, वहां पर सिनेमा हॉल भी खोल दिए जाएंगे।
*पॉजिटिविटी रेट के आधार पर राज्य को बांटा*
राज्य के कुल जिलों को 5 लेवल में बांटा गया है। लेवल-5 का मतलब है कि इस लेवल के जिलों में संक्रमण दर काफी कम है। इस हिसाब से 18 जिलों में शुक्रवार से किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। राज्य के अन्य जिले, लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3, लेवल 4 में हैं, जहां संक्रमण दर कम होने पर पाबंदियों में छूट मिलेगी।
*महाराष्ट्र में कंट्रोल हुआ कोरोना*
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के लिए जून महीना पॉजिटिव बदलाव लेकर आया है। राज्य में कोरोना की पहली लहर के वक्त सर्वाधिक एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3.01 लाख थी। दूसरी लहर में यह आंकड़ा 6.99 लाख तक गया। जून के पहले दिन सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 2.30 लाख ही बची थी। यानी कोरोना महामारी के पीक से अब महाराष्ट्र में 23.55% कम कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं
राज्य सरकार ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए बताया कि पहले चरण में 5 फीसदी से कम संक्रमण दर वाले सभी जिलों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया जाएगा. यानी आदेश के बाद से ही इन जिलों में सबकुछ पहले की तरह नॉमर्ल हो जाएगा. वहां सैलून से लेकर सभी दुकानें, थिएटर, मॉल खोल दिए जाएंगे. साथ ही शादी समारोह और फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति दे दी जाएगी. आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र के 18 जिले ऐसे हैं जहां, संक्रमण दर 5 फीसदी से कम है. यानी पहले चरण में 18 जिले पूरी तरह से अनलॉक हो जाएंगे. लेवल 1 शहरों में पूर्ण अनलॉक राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आज गुरुवार को कहा कि लेवल 1 के तहत आने वाले जिलों में सभी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी यानी पूर्ण अनलॉक होगा.