Home चंद्रपूर  माजरी में वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ बड़े आन्दोलन की तैयारी.

माजरी में वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ बड़े आन्दोलन की तैयारी.

139

बिजली और पानी की कटौती,प्रदूषण के कारण बढ़ रही नाराजगी.
माजरी।।
वेकोलि माजरी क्षेत्र में अनियमित बिजली कटौती और साप्ताहिक जलापूर्ति तथा बढ़ते हुए प्रदूषण व नियम के विपरीत कोयला उत्पादन के लिए विस्फोटक का असमय उपयोग माजरी निवासियों के लिए जीवन को अत्यंत नारकीय बना दिया है.पिछले एक वर्ष से वेकोलि के द्वारा आपूर्ति की जाने वाली बिजली की दुरुपयोग के कारण अवैध कनेक्शनों को काटकर हटा दिया गया जिसके बाद व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन लेने वालों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी होने से एमईसीबी भद्रावती ने नया बिजली कनेक्शन देने में असमर्थता जतायी जिसके बाद माजरी कॉलरी की दो तिहाई आबादी अन्धेरे में जीने के लिए मजबूर है. माजरी क्षेत्र के वेकोलि महाप्रबंधक वी.के. गुप्ता के खिलाफ नागरिकों में इस विषय को लेकर पहले से ही रोष व्याप्त है,इसके बावजूद पिछले एक माह से ट्रांसफार्मर बदलने के बहाने अब जीवनावश्यक पानी की आपूर्ति को प्रभावित कर वेकोलि कर्मचारियों के अतिरिक्त आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.पिछले 45 वर्ष से वेकोलि अपने कर्मचारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में कार्यरत सभी परिवारों को बिजली और पानी की आपूर्ति अबतक करता रहा है लेकिन बिजली के मनमाने उपयोग के कारण वेकोलि ने अपने कर्मचारियों को छोड़कर सभी अवैध कनेक्शन को काटते हुए कानूनी करवाई की चेतावनी दी है.जिसके बाद अब धीरे-धीरे जलापूर्ति प्रतिदिन होता था अब साप्ताहिक रूप से होने लगा है, जिसके पीछे प्रबंधन द्वारा ट्रांसफार्मर द्वारा लोड न लेने का तर्क दिया जा रहा है.यह प्रक्रिया एक माह से निर्बाध रूप से जारी है.
वेकोलि प्रबंधन के इस रवैये से वेकोलि कामगारों के साथ आम नागरिकों में जबरदस्त गुस्से का वातावरण है जोकि अब संयुक्त आंदोलन का रूप अख्तियार कर रहा है जोकि एक पम्पलेट के माध्यम से इस ओर इशारा कर रहा है.इन तथ्यों में सच्चाई है तो पाँच अगस्त के दिन बड़ी संख्या में महिला-पुरूष एकत्रित होकर उत्पादन और प्रेषण को पूर्ण रूप से रोकने की तैयारी में हैं.इसका खामियाजा वेकोलि प्रबंधन बड़े नुकसान के रूप में चुकाना पड़ सकता है.