त्योहारों के मद्देनज़र शांतता कमेटी की लीं गयीं बैठक..
गुन्हेगारों और हुडदंगियों पर पैनी नजर – अमितकुमार पाण्डेय, पुलिस निरीक्षक
संवाददाता-माजरी
माजरी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले उत्सव को मद्देनज़र माजरी पुलिस थाना में बुधवार को शाम करीब 5 बजे पुलिस निरीक्षक अमित कुमार पांडे की उपस्थिति में आगामी नवरात्रि महोत्सव, दशहरा, धम्म परिवर्तन दिवस, रावण दहन त्योहारों को लेकर शांतता कमेटी सदस्य, पुलिस पाटिल, तंटामुक्त अध्यक्ष,शारदा/दुर्गा मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी नवरात्र महोत्सव पर चर्चा की गई। पुलिस पाटिल को प्रतिदिन सभी गावों के मंडलों का दौरा करने का निर्देश दिया गया.थानेदार अमित कुमार पांडे ने आदेश दिया कि दुर्गा/शारदा मंडल के सदस्यों से अनुमति लेने के बाद ही शारदा/दुर्गा देवी की स्थापना की जाये तथा सड़क पर विसर्जन के दौरान यातायात बाधित न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। धम्मचक्र परिवर्तन दिवस एवं रावण दहन के संबंध में निर्देश दिये। वरिष्ठजनों द्वारा दिये गये निर्देशों को पढ़कर सुनाया गया। शांति कमेटी के प्रवीण सूर के अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले 53 मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। आगामी दशहरा, नवरात्रोत्सव, धम्म परिवर्तन दिवस, रावण दहन के मद्देनजर शांति बनाए रखने की अपील की गई।