Home चंद्रपूर  वरोरा -भद्रावती – चंद्रपूर रेलवे प्रवासी संघ ने रेलमंत्री को भेजा पत्र.

वरोरा -भद्रावती – चंद्रपूर रेलवे प्रवासी संघ ने रेलमंत्री को भेजा पत्र.

72
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सौंपा ज्ञापन.
लॉक डाऊन में बंद ट्रेनों का परिचालन पुर्ववत शुरु करने व वरोरा स्टेशनपर नई ट्रेनो का स्टॉपेज की मांग.
माजरी.
कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाऊन के दौरान महत्वपूर्ण ट्रेनें बन्द होने से रेल के माध्यम से यात्रा करने वालों की दूर्गति होने के साथ आर्थिक और मानसिक यातना भी सहन करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए वरोरा-भद्रावती-चंद्रपुर रेलवे प्रवासी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मर्दाने एवं सचिव जितेंद्र चोरडिया के नेतृत्व में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम का ज्ञापन पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री तथा ओबीसी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज अहिर, चंद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवार, चंद्रपुर के जिलाधीश विनय गौडा सी जी, वरोरा की उपविभागीय अधिकारी शिवनंदा लंगडापूरे को सौपा गया. जिसमें रेलवे से नई ट्रेनो को चलाने सहित वरोरा रेलवे स्टेशन पर १२७९१/९२ सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस,१२६१५/१६ जी.टी. एक्सप्रेस,२२६४५/४६ अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, १२९७५/७६ जयपूर एक्सप्रेस, १२५११/१२ गोरखपूर एक्सप्रेस, १२९९५/९६ संघमित्रा एक्सप्रेस , ११०४५/४६ धनबाद – कोल्हापूर एक्सप्रेस, १२७६७/६८ संतरागाछी सुपरफास्ट व अन्य सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज प्रदान करने,कोविड -१९ के समय से बंद महत्वपूर्ण ट्रेन नंदीग्राम एक्सप्रेस, जयंती जनता एक्सप्रेस, आनंदवन एक्सप्रेस, सवारी गाडी, बल्लारशाह – मुंबई सेवाग्राम लिंक एक्सप्रेस पुनः शुरु करने, बल्लारशाह से वर्धा – अमरावती – नागपुर के लिये फास्ट लोकल ट्रेन चलाने, बल्लारशाह से मुंबई / पुणे के लिये प्रतिदिन २२/२४ डिब्बो की सुपर एक्सप्रेस चलाने, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से हावडा के लिये नवीन ट्रेन चलाने , नागपुर – जबलपुर एक्सप्रेस का विस्तारकर बल्लारशाह रेलवे स्टेशन तक करने, वरोरा रेलवे स्टेशन पर पश्चिम में अलग से बुकींग कार्यालय की व्यवस्था, स्टेशन प्लॅटफॉर्म पर डिस्प्ले बोर्ड व कोच पोजिशन के लिये इंडिकेटर लगाने,नया दुसरा फुट ओवर ब्रीज बनाने, वरोरा रेलवे स्टेशन पर स्वयंचलित सीढ़ियों एवं लिफ्ट की व्यवस्था करने,ज्येष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में रियायत देने के साथ साथ उनका आरक्षण कोटा पूर्ववत करने, नागपुर डिवीजन की सभी बंद पॅसेजर ट्रेन को पूर्ववत चलवाने की मांग शामिल है.ज्ञापन सौंपते समय प्रवासी संघके उपाध्यक्ष प्रवीण गंधारे, संगठक राहुल देवडे, सदस्य पूर्व प्राचार्य बी.आर. शेलवटकर, खेमचंद नेरकर, प्रवीण सुराणा, जगदीश तोटावार, विलास दारापूरकर, बंडू देऊलकर, शाहिद अख्तर, कॅरन्स रामपूरे, डॉ. प्रवीण मुधोलकर, बबलू राय सुरेन्द्र चौहान आदि की उपस्थिती थी.