Home कोरोना वायरस माजरी के सभी दुकानदारों का एंटीजेन टेस्ट

माजरी के सभी दुकानदारों का एंटीजेन टेस्ट

194

माजरी पुलिस के पहल पर प्राथमिक स्वास्थ्यकर्मियों ने किया सहयोग.

 संवाददाता : – माजरी

कोरोना महामारी ने पुरे देश मे हाहाकार मचा रखा है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ब्रेक दी चेन के चलते लाकडाऊन की घोषणा कर अनेक तरह की बन्दिशें लागू की है. फिर भी बेवजह बाहर घूमने वाले लोग अब भी नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे.ऐसी स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार के दिन माजरी के स्वास्थ्य विभाग तथा माजरी पुलीस विभाग की ओर से संयुक्त कारवाई की गई. माजरी के मुख्य आंबेडकर चौक में बिना मास्क घूमने  वालों का एंटीजन टेस्ट करने के साथ ही सावधानी के तौर पर किराना, सब्जी तथा अन्य दुकानदारों का एंटीजेन टेस्ट किया गया. कुल 74 लोगों की एंटीजेन टेस्ट की गई. इनमे से एक व्यक्ति कि टेस्ट पॉजीटीव्ह आई है.उसे भद्रावती कोविड सेंटर भेजा गया.
इस मुहिम में माजरी स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ.  रिजवाना परवीनके मार्गदर्शन में डॉ. भूमिका येवले , आरोग्य सहायिका आर.बी.डे, शामल थाटे तथा माजरी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अजित देवरे के मार्गदर्शन मे पुलिस हवलदार धनराज बरीया,रमेश तुनाकर, सूरज अवतड़े,अनिल बैठा,श्रीकांत मोगरम,गुरु शिंदे,आकाश चेंनूरवार तथा होमगार्ड उपस्थित थे।