Home चंद्रपूर  नागरी सत्कार समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान.

नागरी सत्कार समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान.

92

ओबीसी चैयरमैन हंसराज अहीर ने किया कार्यक्रम का उद्दघाटन.

माजरी।

भद्रावती तहसील के  माजरी-पटाला जिला परिषद क्षेत्र में पूर्व जिलापरिषद सदस्य प्रवीण सुर द्वारा आयोजित भव्य नागरी सत्कार समारोह का उद्दघाटन मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित ओबीसी चेयरमैन हंसराज अहीर ने किया. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले नागरिकों व मेधावी विद्यार्थियों को शाल-श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर हंसराज अहीर के हाथों सम्मानित किया गया.उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में किसी न किसी रूप में प्रतिभा विद्यमान रहती है, उसे सिर्फ सही दिशा मिल जाये तो शिखर को छू लेता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर हिन्दी हाईस्कूल पूर्वप्राचार्य डी. एच. पाण्डे ने किया.नागरी सत्कार समारोह में जिलापरिषद क्षेत्र के सभी गांवों के सरपंच व  किसान सहकारी समिती के नवनिर्वाचित अध्यक्षों का भी अहीर के हाथों शाल-श्रीफल और सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रुप में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय राऊत, गौतम यादव,विदर्भ प्रान्त के धर्म सांसद आचार्य सुनील शास्त्री भद्रावती पं. स.के पूर्व सभापति प्रवीण ठेंगणे, भाग्यवती तालावार, पूर्व बालकल्याण सभापति अमृता सुर, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र  राय, पंचायत समिति सदस्य चिंतामन आत्राम,बीजेपी कामगार मोर्चा के केतन शिन्दे, तालुका अध्यक्ष उत्तर भारतीय संघ रामप्रकाश पांडे, डॉ मिश्रा, राकेश तालावार,सरपंच छाया जंगम, बिजेंद्र वानखेड़े, सूचिता ताजने, विजय खंगार, संगीता देहारकर, रवि ढवस,सुनील खामनकर, सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष हेमन्त महातले, अरविंद ठेंगने, भारत वांढरे, प्रदीप हेकाड़,प्रफुल्ल ताजणे, विकास ऊपरे, प्रवीण बल्की, सिन्धु रागणकर, दशरथ डाहुले,नामदेव गोण्डे के साथ अनेक सामाजिक तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी.