Home चंद्रपूर  वेकोलि माजरी के नागरिकों को बिजली का झटका.

वेकोलि माजरी के नागरिकों को बिजली का झटका.

125
* पाँच दिन से जलापूर्ति, कोयला उत्पादन, प्रेषण और बैंक ब्यवहार बन्द.*
*अबतक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं ली सुध.*
माजरी।।
वेकोलि माजरी क्षेत्र में पिछले पाँच दिनों से 66 के.व्ही. सबस्टेशन का ट्रांसफार्मर बदले जाने का कार्य शुरू है,जिसके कारण बिजली आपूर्ति बंद होने से आम नागरिकों तथा वेकोलि कामगारों के दैनिक जीवन को जोरदार झटका लगा है.पिछले पाँच दिन से जलापूर्ति,बैंकिंग कार्य तथा कोयला उत्पादन व प्रेषण बूरी तरह से प्रभावित हुआ है.माजरी क्षेत्र के वेकोलि महाप्रबंधक वी.के.गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदले जाने का कार्य दिन-रात शुरू है अब तक दो ट्रांसफार्मर बदले गए लेकिन तकनीकी खामी के कारण सुचारू नहीं हो सका इस कार्य में वेकोलि तथा महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी और दर्जनों कर्मचारियों की संयुक्त टीम कार्य कर रही है शाम तक सब कुछ सामान्य हो जाने की सम्भावना है.ज्ञातव्य होकि माजरी कॉलरी, कुचना वसाहत, चारगांव-एकतानगर वसाहत कुल दो हजार कर्मचारियों व अधिकारियों व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत नागरिकों का निवास स्थल है ये सभी मंगलवार के दिन से ही अंधेरे में गुजर-बसर कर रहे हैं जलापूर्ति ठप्प पड़ने के साथ ही माजरी के यू.को.बैंक, कुचना के बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एकतानगर के बैंक ऑफ इंडिया में वित्तीय लेन-देन का कार्य बंद पड़ा हुआ है इनसभी राष्ट्रीय बैंकों को वेकोलि ही बिजली आपूर्ति करती है.कुछ कालोनियों में पानी के कमी को टैंकर के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.जबकि कोयला उत्पादन और प्रेषण बन्द होने से करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान श्रमिक संगठनों द्वारा बताया जा रहा है.
ध्यान देने की बात यह है कि अब तक जो जनता राजनीतिक दलों के पीछे जीने-मरने की कसम खाते थे उसके एक भी जनप्रतिनिधि ने इस विकट समय में किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली है.रविवार सुबह 4 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी।