Home चंद्रपूर  अंततः पांच दिन बाद वेकोलि की बिजली आपूर्ति हुई सुरु।।

अंततः पांच दिन बाद वेकोलि की बिजली आपूर्ति हुई सुरु।।

126
जलापूर्ति, कोयला उत्पादन, प्रेषण सुरु।।
माजरी।।
वेकोलि माजरी क्षेत्र में अंततःपांचवे दिन रविवार को सुबह 4 बजे बिजली आपूर्ति हुई सुरु। जिसमे जलापूर्ति, कोयला उत्पादन, प्रेषण भी शामिल है। सोमवार से बैको के व्यवहार भी पहले की तरह सुरु रहेगें। वेकोलि ने बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित 66 के.वी.के ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य पिछले पाँच दिनों तक चला। जिसके कारण पिछले पांच दिन से माजरी क्षेत्र अन्धकार में डूबने के साथ ही जलापूर्ति बन्द होने से हाहाकार मचा हुआ था। बिजली आपूर्ति बंद होने से आम नागरिकों तथा वेकोलि कामगारों के दैनिक जीवन को जोरदार झटका लगा है। पिछले पाँच दिन से जलापूर्ति,बैंकिंग कार्य तथा कोयला उत्पादन व प्रेषण बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। ज्ञातव्य है कि वेकोलि अधिकारियों के योजना के अनुसार 66 के.वी.सबस्टेशन में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार के दिन स्थापित किया गया जोकि विद्युत आपूर्ति शुरू होने के चार घंटे के बाद ही खराब हो गया। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर न होने के कारण पूर्ण रूप से कोयला खदान और घरेलू आपूर्ति के साथही बैंको के व्यवहार भी ठप्प पड़ गया था। माजरी क्षेत्र के सभी कोयला खदान व वेकोलि के माजरी कालरी, तेलवासा, चारगांव और कुचना वसाहत में भी विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से बन्द पड़ा था। जलापूर्ति भी बन्द था। जिसके कारण माजरी क्षेत्र के कामगारों में हाहाकार मचा था। माजरी क्षेत्र के वेकोलि अधिकारी और कामगारों द्वारा ट्रांसफार्मर को बदले जाने का कार्य दिन-रात शुरू था। पिछले पाँच दिनों में दो ट्रांसफार्मर बदले गए लेकिन तकनीकी खामी के कारण सुचारू नहीं हो सका। लेकिन तीसरे ट्रांसफ़ॉर्मर को लगाने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से सुरु हुआ। इस कार्य मे वेकोली के अधिकारी तथा महावितरण के वरिष्ठ अधिकारी और दर्जनों कामगारों की संयुक्त टीम कार्य कर रही थी। जिसके बाद रविवार की सुबह 4 बजे बिजली की आपूर्ति पहले की तरह सामान्य कर दी गयी तथा कुछ कालोनियों में पानी के कमी को टैंकर के माध्यम से पूरा किया गया।