Home क्राईम ढ़ाबे पर शातिर अपराधी ने लहराया रिवाल्वर.

ढ़ाबे पर शातिर अपराधी ने लहराया रिवाल्वर.

497

ग्राहकों में मचा हड़कंप.
ढ़ाबे मालिक ने हाथ पांव जोड़कर मामले को किया शांत।
वणी।।
वणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्धा नदी के किनारे पर स्थित झोला बस्ती के समीप नामचीन ढ़ाबे पर अवैध शराब की बिक्री के कारण शातिर अपराधियों व मदीरा प्रेमियों जमावड़ा दिन-रात लगा रहता है। कॅरोना काल में भी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए ढाबा चल रहा है फिर भी इस ढ़ाबे पर वणी पुलिस विभाग और प्रशासन का आशीर्वाद बना हुआ है।इस ढाबे के कारण दर्जनों लोग दुर्घटना के भी शिकार बन चुके हैं, मंगलवार के दिन शाम 7.30 बजे के दौरान माजरी थाना क्षेत्र के दो शातिर अपराधी झोला बस्ती के उक्त ढ़ाबे पर चिकन और शराब का स्वाद लेने पहुँचे ही थे कि तभी किसी बात को लेकर दोनों में नोंक-झोंक हो गई।कुछ ही देर बाद दर्जनों चोरी,हत्या तथा अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने वाला आरोपी जोकि हाल-फिलहाल जमानत पर छूटकर आया हुआ है अपने जेब से रिवॉल्वर निकालकर दूसरे गुट के शातिर अपराधी पर तान दिया, जिसके कारण शराब पीने वाले लोगों मे अपरातफ़री का माहौल बना गया और कुछ लोग वहाँ से भागने में ही अपनी भलाई समझी। इस दृश्य को देखकर ढाबा संचालक के हाथ पांव फूल गए। स्थिति को सम्भालते हुए संचालक ने दोनों शातिर बदमाशों का मान-मनौउल कर मामले को शांत किया। चन्द्रपुर जिले में शराबबन्दी के बाद से अवैध रूप से ढाबे के आड़ में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने वाला ढाबा मालिक हर महीने पचासों लाख का शराब बेचकर मोटी रकम कमाने के साथ ही पुलिस विभाग पर भी बड़ी रकम खर्च करता है, जिसके कारण वणी पुलिस का विशेष आशीर्वाद बना रहता है।
इतना बड़ा संगीन मामला घटने के बाद भी अबतक पुलिस विभाग इस घटना से अनभिज्ञ है,जबकि ढाबा संचालक ने अबतक किसी तरह की सूचना पुलिस विभाग को न देकर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी है।अभी दो दिन पहले ही चन्द्रपुर में रिवाल्वर से फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास किया गया।वणी क्षेत्र में भी गैंगवार और वर्चस्व की लड़ाई चरमसीमा पर है यदि समय रहते वणी पुलिस ने ऐसे अपराधियों पर कारवाई नहीं की तो गम्भीर घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता।।