माजरी।।
माजरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत शिव मंदिर के पास वर्धा नदी में मछली पकड़ने गए तीन साथियों में से दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार चार साथी अशोक रामपाल यादव, रोहित राहुल मल्लय, दोपहर साढ़े ग्यारह बजे नदी में मछली पकड़ने के लिए गए, लेकिन नदी के गहरे पात्र में जाने से अशोक रामपाल यादव और रोहित डूबने लगे,घटना को अपने आँखों के सामने देख राहुल मल्लय ने अपने घर आकर पत्नी राजकुमारी को बताया, जिसके बाद माजरी पुलिस को खबर करने पर पुलिस दल घटनास्थल पर जाकर दोनों की खोजबीन शुरू किया जिसमें अशोक रामपाल यादव 42 वर्ष का शव दोपहर दो बजे नदी से बरामद किया गया जबकि रोहित मल्लय 8 वर्ष का शव काफी खोजबीन पुलिस नौकादल द्वारा किये जाने पर देर शाम साढ़े छः बजे बरामद हुआ दोनों मृतकों के शव को वेकोलि माजरी के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया.खबर लिखे जाने तक मृतकों के शव को शव विच्छेदन के लिए वरोरा उपजिला रुग्णालय में भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी. आगे की घटना की जांच माजरी पुलिस थानेदार विनित घागे तथा पुलिस हवलदार महादेव चोपने,पुलिस कांस्टेबल अनिल बैठा आदि कर रहे हैं.