Home चंद्रपूर  सत्रह लोगो की अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन हो गई खत्म ।।

सत्रह लोगो की अतिक्रमण हटाने की डेडलाइन हो गई खत्म ।।

250
अतिक्रमणकारियों द्वारा रेलवे विभाग से नाराज होकर निकाली रैली।
संवाददाता।।माजरी
वेकोलि माजरी क्षेत्र में कोल साइडिंग के विस्तारीकरण को लेकर शनिवार की सुबह 9 बजे अतिक्रमणकारियों ने रेलवे साइडिंग से होते हुए मेन मार्केट लाइन, आम्बेडकर चौक,आम्बेडकर वार्ड, 2 नंबर वार्ड तक रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस रैली में करीब 50 से 60 लोग शामिल हुए तथा रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयीं। ज्ञातव्य है कि, रेलवे ने वेकोलि तथा रेलवे की जमीन पर मकान बनाने वाले अतिक्रमणकारियों को 14 मई की डेडलाइन दी थी जो की समाप्त हो चुकी है। जिसके वजह से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है . कभी भी रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण जगहों पर बनाये गए घरों व दुकानों को गिराया जा सकता है। माजरी कालरी में रेल लाइन के दोनों किनारों पर पचास साठ वर्षों से सैकड़ों परिवार पक्के से मकान बनाकर रह रहे हैं . अब रेलवे को वेकोलि से कोयले की ढुलाई के लिए साइडिंग का विस्तार करना है वेकोलि ने अपनी भूमि सौंपकर रेलवे को इसकी अनुमति दी है .लेकिन गुरुवार के दिन रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगो द्वारा अतिक्रमण किए जगहों का सर्वेक्षण करने आये थे। इस बात का पता लगते ही अतिक्रमणकारियों गुस्सा उमड़ पड़ा जिसके बाद रेलवे साइडिंग जाकर रेलवे अधिकारियों से जवाब पुछने पर उनके द्वारा कोई जवाब नही मिला। कुछ समय बाद अतिक्रमणकारी भड़क उठे जिसके बाद रेलवे अधिकारी वापस लौट गए।इसे लेकर जिप सदस्य प्रवीण सुर के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार से घरों को बचाने की गुहार लगाई है . विधायक मुनगंटीवार ने समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिलाया है .