Home चंद्रपूर  कोयला खदान में डोजर से दबने से मैकेनिक की मौत

कोयला खदान में डोजर से दबने से मैकेनिक की मौत

50
वेकोलि माजरी क्षेत्र के नागलोन-पटाला भाग2 के कोयला खदान की घटना.
माजरी.
वेकोलि माजरी क्षेत्र के अंतर्गत माजरी उपक्षेत्र के नागलोन-पटाला भाग दो खुली खदान में निजी क्षेत्र की ओवर बर्डन ट्रांसपोर्टिंग करने वाली मे. एन. सी.सी कम्पनी में काम करने वाले सहायक मैकेनिक तोफान रविन्द्र नायक 22वर्ष नि. बेगुनिया पो. पंचभूति जि. गंजम (उड़ीसा) की डोजर की मरम्मत करने के दौरान नीचे दब जाने से मौत हो गई. यह घटना मंगलवार रात में हुई. प्रबन्धन से मिली जानकारी के अनुसार नागलोन- पटाला भाग 2 खुली कोयला खदान के अन्दर एनसीसी कम्पनी की डोजर मशीन तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए कम्पनी में ही कार्यरत हेड मिस्त्री सद्दाम हुसैन व सहायक तोफान नायक दोनों मिलकर कार्य कर रहे थे डोजर मशीन में इंजन को डीजल सप्लाई नहीं मिल रहा था जिसके बाद मृतक तोफान नायक पम्प को प्रेशर देने लगा एकाएक डीजल आपूर्ति इन्जन को मिलने से गीयर में खड़ी डोजर सहायक मिस्त्री को रौंदते हुए चल पड़ी जिससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए और घटना स्थल पर मौत हो गई.जबकि हेड मिस्त्री सद्दाम हुसैन बाल-बाल बच गया.घटना की सूचना पाकर वेकोलि माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार,उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल,उपक्षेत्रीय प्रबन्धक अरुमुगम, खान प्रबन्धक मो. मदार व निजी कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे. माजरी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर वरोरा के उपजिला अस्पताल में शवविच्छेदन के लिए भेज दिया गया है.निजी कम्पनी एनसीसी के प्रबंधन ने मृतक के परिवार को जानकारी दे दी है, परिजनों के आने के बाद उन्हें नियमानुसार मुआवजा प्रदान करने के साथ अन्त्येष्टि आदि खर्च देकर शव को सुपुर्द कर देने की बात कही है.जिसके बाद गुरुवार के शाम को कंपनी नें शव सहित एम्बुलेंस तथा इत्यादि खर्च मृतक के परिजनों को शौप दिया. मृतक का अन्त्येष्टि उसके बेगुनिया पो. पंचभूति जि. गंजम (उड़ीसा) में किया जाएगा.
” रात के समय डोजर में खराबी आ गई थी जिसे सहायक मैकेनिक तोफान नायक दुरुस्त कर रहा था गाड़ी गियर में रही होगी डीजल पम्प को प्रेशर देने पर एकाएक इंजन को डीजल सप्लाई मिला और डोजरमशीन मृतक तोफान को रौंद दिया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मो.मदार (खान प्रबन्धक) नागलोंन पटाला भाग-2″