Home चंद्रपूर  रेत उत्खनन करते हुए दो पोकलेन मशीन जब्त.

रेत उत्खनन करते हुए दो पोकलेन मशीन जब्त.

77

वरोरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी मजदूर बनकर की कारवाई.
माजरी।।
भद्रावती तहसील के माजरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत वर्धा नदी के पटाला-रालेगांव रेत घाट से दो पोकलेन मशीन द्वारा नदी से रेत निकालने के कारण जब्त कर लिया. पटाला-रालेगांव रेत घाट शुभम चम्भारे द्वारा संचालित किया जा रहा है. गोपनीय सूचना के आधार पर कारवाई करने के लिए वरोरा-भद्रावती के उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी  मजदूर का भेष बनाकर रेत घाट पर पहुंचे जिसके बाद नदी में बने  विशाल रेत के ढेर पर दो पोकलेन मशीन के माध्यम से रेत निकाले जाने की घटना को आंखों से देखने के बाद माजरी थानेदार अजीत सिंह देवरे तथा अन्य पुलिस टीम को तुरन्त घटनास्थल पर बुलाने के बाद कारवाई के लिए भद्रावती तहसीलदार अनिकेत सोनवणे सूचना दी, जिसके बाद तहसीलदार सोनवणे व मण्डलाधिकारी चिकटे तथा माजरी पुलिस टीम ने संयुक्त करवाई करते हुए पंचनामा कर दो पोकलेन मशीन जब्त कर  करवाई की। ख़बर लिखे जाने तक माजरी थाने में  प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कारवाई जारी थी.
“वर्जन:-
तहसीलदार अनिकेत सोनवणे ने बताया कि फिलहाल केवल दो पोकलेन मशीन नदी से रेत निकालने के कारण जब्त की गई है,जिसकी कारवाई माजरी थाने में जारी है,रेत का भंडार वैध है जिसके लिए सम्बन्धित ठेकेदार ने शासन से अनुज्ञप्ति प्राप्त की है. “