चंद्रपुर*।। अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हंसराज अहीर* के पद को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से कैबिनेट मंत्री के समकक्ष दर्जा प्रदान किया गया है। उन्हें 02 दिसंबर 2022 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। अब इस पद को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।
हंसराज अहीर अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद ओबीसी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय, अर्द्धशासकीय, उद्योगों, विभिन्न कंपनियों के बैकलॉग की समीक्षा करते हुए ओबीसी के सामाजिक, शैक्षणिक एवं रोजगार संबंधी मुद्दों को लेकर काफी सजगता से कार्य कर रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों में कोयला खनन क्षेत्र और रोस्टर के अनुसार वे ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। इससे पहले 4 बार चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य, एक सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कोयला और इस्पात सहित अन्य संसदीय स्थायी समितियों के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने 16वीं लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उर्वरक और रसायन मंत्री के पदों का प्रभावी निर्वहन भी किया है। कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर हंसराज अहीर को हर तरफ से बधाई मिल रही है.