चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आज पहली बार श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार नागपुर के डाॅ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने ढोल बजाकर उनका जंगी स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ‘सुधीर भाऊ आप आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे नारे दिये. नागपुर हवाई अड्डे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, विधायक संजीव रेड्डी बोडगुलवार, संदीप धुर्वे, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन सिंह चंदेल, भाजपा चंद्रपुर जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, महानगर जिला अध्यक्ष राहुल पावड़े, राकांपा जिला अध्यक्ष राजू कक्कड़, देवराव भोंगले, अन्नासाहेब पारवेकर, आनंद वैद्य पांढरकड़ा, घाटजी. तालुका अध्यक्ष श्री. इस अवसर पर ढाका, घाटजी के महामंत्री हितेश पारचाके, रवि बेलूरकर आदि उपस्थित थे।
चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मेरे साथ है। आज कार्यकर्ताओं का उत्साह देख देशगौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी इनके नेतृत्व में एनडीए के ‘अब की बार चारसौ पार’ में चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा मतदार संघ का भी समावेश रहेगा. ऐसा विश्वास राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्यव्यवसाय मंत्री मा.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने आज व्यक्त किये। जिसमे नागपुर से चंद्रपुर तक उनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया। नागपुर एयरपोर्ट पर मा.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि ‘पिछले तीस वर्षों से मुझे एक मंत्री के रूप में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों को उठाने और मुद्दों को हल करने का अवसर मिला है. अब केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने का मौका मिलेगा,. इस बारे में देश के गौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी को धन्यवाद देता हुँ.
भद्रावती में गर्मजोशी से स्वागत और जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा..
चंद्रपुर मार्ग पर कई गांवों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ नें उनका स्वागत किया. जिसके बाद भद्रावती में जेसीबी मशीन द्वारा फूलों से सुधीरभाऊ का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर माजरी के भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता प्रवीण सुर,बबलू राय, संजय राय, जयप्रकाश सिंग, सोमदत केवट, राकेश तालावार, सुरेन्द्र चौहान, बुधराज केवट नें पुष्प गुच्छ देकर उनका सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिती में जोरदार स्वागत किया.