लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति की आशंका।
विदर्भ/संवाददाता
विदर्भ में लगातार तीन दिनो से बारिश शुरू है। नदियों में बाढ क़ी सदृश्य स्थिति निर्माण होने की आशंका है. सुबह से जारी रिमझिम फुहारों के बीच मंगलवार रात करीब 10.30 बजे मा.कार्यकारी अभियंता,सिंचाई विभाग,चंद्रपुर के आदेशानुसार लाल नाला बांध के पांच गेट 0.5 से.मी.के अनुमान में खोल दिए गए हैं. लाल नाला परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा में वृद्धि के कारण लाल नाला परियोजना का जलाशय स्तर बढ़ रहा है। हालांकि 12.12 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड डिस्चार्ज हो रहा है। ऐसे में लाल नाला, पोथरा नदी, वर्धा नदी के किनारे के गांवों को अलर्ट रहने के लिए आदेश जारी किए गए है। फिलहाल यवतमाल, गोंदिया, भंडारा,चंद्रपुर और गडचिरोली में बारिश के कारण किसानों और आम नागरिकों को काफी राहत मिली है