Home चंद्रपूर  केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न.

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव सम्पन्न.

180

विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर।।
माजरी
वेकोलि माजरी क्षेत्र के कुचना वसाहत में स्थापित न्यू माजरी केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया. कार्यक्रम का उद्दघाटन वेकोलि माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक वी.के.गुप्ता ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया.छात्र-छात्राओं सैकड़ो अभिभावकों,छात्रों के उपस्थिति में लोक नृत्य देश भक्ति गीतों पंजाबी, छतीसगढ़ी, भोजपुरी, मराठी तथा अन्य लोककलाओ की शानदार प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के प्रभारी  प्राचार्य राजेश प्रसाद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया.प्रमुख अतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्ष वी.के.गुप्ता ने विद्यालय के विकास व शिक्षण कार्य में अमूल्य योगदान देने के लिए शिक्षक अरशद अंसारी को शाल-श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर क्षेत्रीय कल्याण समिति व कार्मिक प्रबन्धक मंगेश वानखेड़े, प्रभारी प्राचार्य राजेश प्रसाद, शिक्षक अरशद अंसारी, डॉ. कनकलता,सन्तोष कुमार, संजीव कुमार,रजत सिसोदिया,पंकज देशमुख और समस्त स्टाफ तथा सैकड़ों पालक व विद्यार्थियों की उपस्थिति थी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुचिता माटे ने किया.