कोयला-ओवर बर्डन ट्रांसपोर्टिंग मार्ग से कर्मचारियों का हो रहा आवागमन.
संवाददाता।।माजरी
वेकोलि माजरी क्षेत्र में वेकोलि कर्मचारियों की जान और सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ कोयला उत्पादन व लक्ष्य पर ध्यान दिया जा रहा है.माजरी उपक्षेत्र के पटाला-नागलोंन भाग2 खुली खदान से प्रतिदिन उत्पादित कोयला और ओवरबर्डन से भरी सैकड़ों हाईवा वाहनों को दिन-रात ट्रान्सपोर्टिंग कर रहे हैं, अब इस रास्ते से वेकोलि के कामगारों के अपने कार्यस्थल पर जाना कितना सुरक्षित है?जबकि इस गम्भीर समस्या को प्रबन्धन बहुत ही हल्के में ले रही है.नवनियुक्त महाप्रबंधक एस. ई.हुसैन 1अप्रैल से पदभार ग्रहण किया उनका भी ध्यान इस समस्या के तरफ नहीं गया.कोयला और ओवरबर्डन के ट्रांसपोर्टिंग के लिए खदान के ओवर बर्डन से ही दो लाईन में रास्ते का निर्माण किया गया है इस पर पानी का छिड़काव किया जाता है तो कीचड़ फैलता है और पानी का छिड़काव ना किया जाए तो धूल से पूरा मार्ग भर जाता है आने-जाने वाले वाहनधारकों को कुछ भी दिखाई नहीं देता.दोनों स्थिति में कामगारों का आवागमन जानलेवा है.गनीमत यह है कि अब तक छः महीने से चालू रास्ते पर कोई हताहत नहीं हुआ है.शायद माजरी वेकोलि प्रबन्धन किसी कामगार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के इंतजार में है जिसके बाद वेकोलि कामगारों को आवगमन के लिए अलग से मार्ग का निर्माण करेगा. कहने को तो श्रमिकों के अधिकार व सुरक्षा के लिए पाँच श्रमिक संगठन काम कर रहे हैं अबतक इतनी बड़ी गम्भीर समस्या पर किसी भी संगठन ने प्रबन्धन को ऊँगली नहीं दिखाई है,फिर वेकोलि कर्मचारियों को न्याय कैसे मिलेगा. ।। वर्जन।। इस विषय में पूछे जाने पर माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एस.ई.हुसैन ने कहा कि इतने दिन से मार्ग क्यों नहीं बना वही तो हम आपसे पूछ रहे हैं,हमें आये अभी एक महीना ही हुआ है बेफिक्र रहिये हम अपना काम कर रहे हैं.