Home क्राईम पडोली के त्रिमूर्ति ढाबे पर अप्पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई.

पडोली के त्रिमूर्ति ढाबे पर अप्पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई.

255
ढाबे के आड़ में कर रहा था अवैध शराब का धन्धा.
ढाबा मालिक मनोहर पिसे गिरफ्तार.
संवाददाता-चंद्रपुर
चन्द्रपुर जिले में नवनियुक्त अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने पडोली थाने के थानेदार एम. एम. कासार के साथ पडोली में त्रिमूर्ति ढाबे पर छापमारी करते हुए ढाबा मालिक मनोहर पिसे को विदेशी शराब समेत 46,700 रुपये का माल के साथ गिरफ्तार किया। अप्पर पुलिस अधीक्षक की इस कारवाई को शराब तस्करों पर नकेल कसने के रूप में देखी जा रही है, गुप्त जानकारी के आधार पर अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने शहर के पास पडोली में त्रिमूर्ति ढाबे पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब बेची जाने की सूचना के आधार पर पडोली थाने के थानेदार एम.एम. कासार को साथ लेकर ढाबे पर छापा मारा। ढाबा और उसके घर की तलाशी में बी-7 कंपनी की 30 बोतलें, मेकडोवेल नंबर 1 कंपनी की 38 बोतलें और देशी शराब की 252 बोतलें मिलीं। पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अप्पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, उल्लेखनीय है कि जिले की स्थानीय अपराध शाखा अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने में अबतक असफल ही साबित हो रहे है। त्रिमूर्ति ढाबे में कई वर्षों से अवैध शराब बेची जा रही थी , लेकिन स्थानीय अपराध शाखा को भनक तक नहीं लग पाई जोकि समझ से परे है,जिस तरह अप्पर पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी ने त्रिमूर्ति ढाबे पर कारवाई किया, उसी प्रकार जिले के सभी तहसीलों में ढाबों और अन्य ठिकानों पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कारवाई करने की जरूरत है ,क्या इस तरह की छापेमारी आगे भी की जाएगी जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।