Home क्राईम शराब बंदी हटते ही घुग्घुस में तीन करोड़ का माल नष्ट।।

शराब बंदी हटते ही घुग्घुस में तीन करोड़ का माल नष्ट।।

211
संवाददाता- घुग्घुस
साल 2017 से 2020 की अवधि के दौरान घुग्घुस पुलिस द्वारा किए गए कुल 388 ऑपरेशन में जब्त की गई 3 करोड़ अवैध शराब को आज कोर्ट के आदेश से नष्ट किया गया. चंद्रपुर जिले के कर्फ्यू के बाद ऐसा लगा जैसे जिले में अवैध शराब की बाढ़ सी आ गई है, जिससे पुलिस पर अतिरिक्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया. घुग्घुस पुलिस द्वारा 3 साल में जब्त की गई अवैध शराब को पुलिस ने आज अदालत के आदेश से शेनगांव में गुप्ता कोल वाशरी की पीठ पर रोलर चलाकर नष्ट कर दिया. घुग्घुस थाने के पुलिस निरीक्षक राहुल गंगुरडे ने कहा कि अवैध शराब के संबंध में इस साल की कार्रवाई में अदालत का आदेश प्रस्तावित किया गया है और आदेश मिलते ही शराब को भी नष्ट कर दिया जाएगा. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राहुल गंगुरडे, आबकारी विभाग मारोती पाटिल, उमाकांत गौरकर, महेश कुंभरे, गजानन जादे, सचिन बोरकर, विनोद लोखंडे, रामदास आडे, मनोहर धरने, जगदीश कपटे, रविकांत नीमगड़े, नागो दहेगांवकर आदि मौजूद थे.