Home चंद्रपूर  खस्ताहाल सड़क और अतिक्रमण से राहगीर परेशान

खस्ताहाल सड़क और अतिक्रमण से राहगीर परेशान

89

सार्वजनिक बांधकाम विभाग और ग्राम- पंचायत नींद में.

माजरी।
भद्रावती तहसील की माजरी क्षेत्र पिछले कुछ महीने से भारी बरसात तथा बाढ़ ने नागरिकों को परेशान किया अब आवाजाही के लिए एकमात्र खस्ताहाल सड़क और उसपर भी अतिक्रमण की मार ने राहगीरों का जीवन दुस्वार कर दिया है. वणी-वरोरा फोरलेन मार्ग को बायपास के माध्यम से पटाला से माजरी बायां कोंढा बस्ती से होकर चन्द्रपुर- नागपुर महामार्ग को जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लम्बी सड़क में अनेकों जगहों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं.इन गड्ढों के कारण छोटी-मोटी घटनाएं दिनचर्या की हिस्सा बन गई है.पटाला से माजरी सिरना नदी तक सात किलोमीटर लम्बे मार्ग की स्थिति सबसे दयनीय है. कोल ट्रांसपोर्टिंग तथा क्षमता से अधिक परिवहन किया जाना भी इस मार्ग की दुर्दशा के कारणों में एक है.हालत यह है कि कहीं पर सड़क एक फुट ऊपर तो एक फुट नीचे धंसी हुई है.प्रतिदिन सैकड़ों वाहन का आना-जाना होने के साथ ही अनेकों लोग दुर्घटना के शिकार भी बनते हैं.सार्वजनिक बांधकाम विभाग इन गड्ढों में खानापूर्ति के लिए कभी-कभार मिट्टी छिड़ककर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है,लेकिन पूर्णरूप से सड़क के मजबूत निर्माण और डाम्बरीकरण करने में कभी भी रुचि नहीं दिखाई.ऊपर से माजरी कालरी में सड़क के फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा होने से परेशानी दोगुनी बढ़ गयी है, स्थानीय ग्राम पंचायत वोटबैंक की राजनीति के वजह से अतिक्रमणकारियों के ऊपर कारवाई करने से कन्नी काटती है.अब स्थानीय नागरिकों और प्रवासियों के समस्या का समाधान किसके द्वारा किया जायेगा यह भी यक्षप्रश्न बना हुआ है.

सड़क में बने गड्ढों को भरने का काम अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा, बरसात के कारण काम नहीं हो पा रहा था.खराब सड़क जिन जगहों पर है यदि रिपेयरिंग लायक होगा तो रिपेयरिंग करेंगे नहीं तो डाम्बरीकरण किया जाएगा.

रविन्द्र मत्ते, उप विभागीय अभियंता (सार्वजनिक बांधकाम विभाग) भद्रावती