Home चंद्रपूर  फिर दिखी आदमखोर बाघिन।।

फिर दिखी आदमखोर बाघिन।।

188

न्यू माजरी ओपनकास्ट माईन की घटना।
संवाददाता।।माजरी
भद्रावती तालुका के माजरी कालरी में आदमखोर बाघिन का खौफ पिछले कुछ दिनों से जारी है। दीवाली के दिन 24 अक्टूबर को रात करीब 8 बजे एक बाघिन ने घर से बाहर निकलते ही एक 36 वर्षीय युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद 31 अक्टूबर सोमवार की सुबह करीब 8 बजे के दरम्यान माजरी ओपनकास्ट माईन के पुरानी काली माता मंदिर के पास में पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को बड़ा और आदमखोर बाघिन विचरण करते दिखी। बाघिन गाड़ी देखकर उस गाड़ी का ही पीछा करने लगा। उसके बाद कुछ दूर जाने के बाद वह बाघिन चारगांव स्थित ढोरवासा की ओर चलते चला गया। रविवार की रात में चारगांव में एक कुत्ते को अपना शिकार बनाई है। जिसके बाद से बाघिन को फिर से देख माजरी और आसपास के गांवों में दहशत बन गया है। माजरी कालरी, एकता नगर, तेलवासा, चारगांव, जूना कुनाड़ा, नवीन कुनाड़ा, ढोरवासा, देउलवाड़ा, चालबर्डी, कोंढा, माजरी बस्ती , पलसगांव,आदि गांवों के आस-पास पिछले एक सप्ताह से मुक्त विचरण करते हुए देखा जा रहा है। वनविभाग की निष्क्रियता तथा स्थानीयों में जागरूकता के अभाव से जंगली जानवरों और मानवीय संघर्ष की सम्भावना इस क्षेत्र में बढ़ने की संभावना है। लेकिन आदमखोर बाघिन को अबतक नही पकड़ा गया तो बाघिन की गुत्थी सुलझाने में कब कामयाब होगा वन विभाग? जिसपर नागरिको की पैनी नजर बनी हुईं है।