Home बड़ी खबरें वेकोलि का ट्रांसफार्मर खराब करोड़ो का नुकसान।

वेकोलि का ट्रांसफार्मर खराब करोड़ो का नुकसान।

429

कोयला उत्पादन और जलापूर्ति ठप्प।
माजरी।।
वेकोलि माजरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित 66 के.वी.के ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य बहुत ही महंगा साबित हो रहा है.जिसके कारण पिछले तीन दिन से माजरी क्षेत्र अन्धकार में डूबने के साथ ही जलापूर्ति बन्द होने से हाहाकार मचा हुआ है. वेकोलि अधिकारियों के योजना के अनुसार 66 के.वी.सबस्टेशन में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार के दिन स्थापित किया गया जोकि विद्युत आपूर्ति शुरू होने के चार घंटे के बाद ही बन्द हो गया.अतिरिक्त ट्रांसफार्मर न होने के कारण पूर्ण रूप से कोयला खदान और घरेलू आपूर्ति ठप्प पड़ गया है. यह कार्य पिछले दो दिनों से शुरू है, क्षेत्र के सभी कोयला खदान व वेकोलि के माजरी कालरी, तेलवासा, चारगांव और कुचना वसाहत में भी विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से बन्द पड़ा है.इन दो दिनों में कोयला उत्पादन व प्रेषण का कार्य भी शून्य रहा. जलापूर्ति भी दो दिनों से बन्द है जिसके कारण माजरी क्षेत्र के कामगारों में हाहाकार मचा हुआ है. कुछ अधिकारी अगले दो दिनों तक बिजली ना आने की संभावना देखकर परिवार सहित बाहर के होटलों में शरण ले रखी है.
ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेस विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आयी है कि 66 के.वी. ट्रांसफार्मर को हटाकर 33 के.वी. ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य किया गया, जिसके बाद उसको तुरन्त लोड दे दिया गया ,अधिक उतावलापन के कारण ही चारघंटे के अंदर ही ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई.माजरी क्षेत्र में अतरिक्त ट्रांसफ़ॉर्मर ना होने की वजह से दो दिन से माजरी क्षेत्र अंधकार में डूबा हुआ है तीन दिन से हजारों टन कोयला उत्पादन नहीं होने की वजह से वेकोलि का करोड़ो का नुकसान हुआ है.इधर महावितरण की बिजली आपूर्ति में घोर लापरवाही सामने आयी है.कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगे होने से हर 10 मिनट में बिजली कटौती हो रही है.इसका कारण जिम्मेदार अधिकारी से पूछे जाने पर बताया की एकाएक ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ने के कारण आपूर्ति बंद हो जा रही है. जिसके लिए अधिक क्षमता का ट्रांसफ़ॉर्मर लगाने का कार्य शुरु है समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा.

” वेकोलि के माजरी उपक्षेत्र के इलेक्ट्रिक मेंटनेंस विभाग के वरिष्ठ अभियंता लोकेश मालव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदला गया लोड नहीं लेने की वजह से खराबी आ गयी. अतिरिक्त ट्रांसफ़ॉर्मर नहीं होने की वजह से बिजली आपूर्ति बन्द है जब तक कम्पनी के तरफ से दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं मिल जाता तबतक एक से दो दिन बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी.”