संवाददाता।।माजरी
चन्द्रपुर और यवतमाल जिले को जोड़ने वाली निर्माणाधीन एन.एच.930 का कार्य अब अन्तिम चरण में है.दो सौ नब्बे करोड़ के लागत से बनने वाली साढ़े अट्ठारह किलोमीटर लम्बे फोरलेन महामार्ग पर वर्धा नदी में दो मीटर व्यास वाले अट्ठारह खंभों के सहारे बने सबमर्सिबल हाडड्रोलिक पूल के मजबूती की जांच-परख का कार्य 19 मार्च को रात आठ बजे से 20 मार्च प्रातः आठ बजे तक बारह घण्टे तक चलेगा जिसके कारण वणी से वरोरा आने जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा.जांचकार्य पूर्ण होने के बाद मार्च महीने के अन्तिम सप्ताहान्त तक महामार्ग को पूर्णतया आवगमन के लिए नागरिकों को समर्पित कर दिया जायेगा.इस आशय की जानकारी महामार्ग बनाने वाले कम्पनी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गए पत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ है.प्राधिकरण ने लिखित पत्र के माध्यम से उप-विभागीय पुलिस अधिकारी वणी तथा वरोरा, एस.टी. महामण्डल वणी-वरोरा, यातायात पुलिस व वेकोलि महाप्रबंधक माजरी क्षेत्र को कार्य में सहयोग करने तथा सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है.