अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों पर की गई कार्रवाई।।

81

वाहन सहित 4 लाख 12 हजार रुपए का माल जब्त।।
संवाददाता।।माजरी
माजरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गुरुवार की रात 12 बजे के करीब पाटाला में वर्धा नदी के पास मांडवखुटा से कुछ लोग अवैध रेती चोरी कर ले जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त मुखबिरों से विश्वसनीय सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने रेत चोरो को धरदबोचा। पुलिस के जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर पाटाला के वर्धा नदी के मांडवाखुटा से अवैध रेती परिवहन कर ले जा रहे थे। तभी पुलिस द्वारा रालेगांव फाटे के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को रोका। जिसका गाड़ी नं. MH-29-V-4928 जिसमें चालक आरोपी गणेश सदाशिव कड़ाम (24), आशीष मारोती दगडी (26), गाड़ी मालक सचिन मधुकर ढोरे (30) निवासी पाटाला बताया जा रहा है।जब पुलिस के द्वारा रेती के बारे में पूछे जाने पर आरोपियों द्वारा टालमटोल किया जाने लगा। जिसके बाद
अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवहन करते पकड़े गये। यह लोग सरकारी राजस्व का चोरी कर नुकसान पहुँचा रहे थे।
इसमे 4,00,000/- रुपये का महिंद्रा सरपंच ट्रैक्टर नं. एमएच 29 वी 4928 साथ में लाल ट्रॉली नं। एमएच 29 वी 5593 जिसमें लगभग एक ब्रास रेत से भरा हुआ है। तथा आरोपी चालक गणेश सदाशिव कडाम के कब्जे से 2000/- रुपये का आईटेल मोबाइल हैंडसेट और तीसरे आरोपी के पास से रु.10,000/- एक रेडमी कंपनी ब्लू और पिंक मोबाइल जब्त किया गया। जिसकी की कुल कीमत 4,12,000 रुपये आकि गयीं है। तीनो आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी व जब्त सामान के साथ आगे की कार्रवाई माजरी पुलिस द्वारा किया गया। उक्त कार्यवाही सहायक पुलिस निरीक्षक अजित सिंग देवरे, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप गाडेकर आदि ने किया।