Home चंद्रपूर  ओवर बर्डन ढहा, डीजीएमएस की खुली आंख।

ओवर बर्डन ढहा, डीजीएमएस की खुली आंख।

79

माजरी : संवाददाता

वेकोलि माजरी क्षेत्र के अंतर्गत माजरी ओसीएम के सेक्टर बी में करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा और इतना ही गहरा ओवरबर्डन का बेंच दलदली सतह होने के कारण शनिवार की देर रात एकाएक ढह गया. निजी कंपनी मे. के.जे. सिंह ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कर्मचारियों की मौजूदगी में दीपावली होने के कारण कम लोग मौजद थे, शिफ्टिंग में बदलाव तथा समय सूचकता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है. इस घटना के पीछे ओवर बर्डन डम्पिंग के स्थान के पास पड़े गड्ढे में पानी का जमाव से कीचड़ बनने व सतह के दलदली हो जाने से ही यह घटना हुई है. घटना के पश्चात कई सवाल उठ रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी सभी माइनिंग क्षेत्रों की खदानों की सुरक्षा की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं, माजरी के खदानों में भी निदेशालय के अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान बड़े गड्ढे में भरा हुआ पानी नहीं दिखाई दिया, या जानबूझकर इस तरह की घटना घटित होने के लिए छोड़ दिया गया. फिलहाल माजरी उपक्षेत्र के नागलॉन- पटाला भाग 2 और घटनास्थल वाले माजरी ओसीएम सेक्टर बी में ओवरबर्डन के डम्पिंग का कार्य समुचित व्यवस्था होने तक खदान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों ने रोक दिया है.