पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज अहीर ने दिए सकारात्मक संकेत.

यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज व अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराए.

संवाददाता-माजरी

रेलवे विभाग के अन्तर्गत यात्रियों से सम्बंधित विभिन्न तरह के समस्याओं के विषय में वरोरा भद्रावती चन्द्रपुर रेलवे यात्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में पिछड़ा आयोग वर्ग के अध्यक्ष हंसराज अहीर को ज्ञापन देने के साथ ही सकारात्मक चर्चा हुई.अहीर ने बताया कि रेलवे से सम्बंधित समस्याओं के विषय में रेल विभाग के केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव से विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज देने के साथ ही अन्य तरह की यात्री सुविधाओं के लिए चर्चा जारी है, लेकिन लाइनों के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण के वजह से देर हो रही है. इसके बावजूद क्षेत्र के विकास और नागरिकहित को देखते हुए इन मांगों पर गतिशीलता लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करूंगा.रेलवे से सम्बंधित अनेकों मांगों को लेकर वरोरा भद्रावती चन्द्रपुर रेलवे यात्री संघ ने वरोरा तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक अनशन रखकर करोना संक्रमण के दौरान बन्द किये गए ट्रेनों को पूर्ववत संचालित करने के साथ ही अन्य नई ट्रेनों सिकंदराबाद-पटना, जी.टी. एक्सप्रेस,अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, जयपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस की स्टापेज देने की मांग रखी है.जबकि नागपुर से जबलपुर तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को विस्तारित कर बल्लारशाह जंक्शन तक करने की मांग रखी गई.रेलवे यात्री संघ के तरफ से जितेन्द्र चोरडिया, राजेन्द्र मर्दाने,खेमचन्द नेरकर, बबलू राय, राजेश रेवते, सुरेन्द्र चौहान तथा अन्य प्रतिनिधियों ने मिलकर इस विषय में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष अहीर को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया.