Home क्राईम अवैध शराब ले जाने वाले को माजरी पुलिस ने पकड़ा.

अवैध शराब ले जाने वाले को माजरी पुलिस ने पकड़ा.

208

स्कूटी सहित ५८ हजार 500 का माल जब्त.

माजरी!!
माजरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत माजरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात दस बजे माजरी पोस्ट आफिस के पास देशी शराब को एक बड़े थैले में भरकर स्कूटी से ले जाते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पटाला निवासी मनीष काम्बले 54 वर्ष पिछले कुछ महीनों से अपने गाँव के वणी वरोरा हाइवे पर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही छुप-छुपकर शराब बेचा करता है, मनीष काम्बले माजरी के एक देशी शराब के दुकान से प्रतिदिन शराब थैले में भरकर ले जाता था.इस बात की सूचना कुछ लोगों ने माजरी पुलिस को दी जिसके बाद माजरी पुलिस ने रात दस बजे के दरम्यान माजरी पोस्टऑफिस के सामने स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली,पायदान पर रखे थैले से 90 मिली की सौ बोतल सन्तरा रॉकेट देशी शराब साढ़े तीन हजार कीमत के साथ ५५हजार कीमत की होंडा एक्टिवा MH34 CG 4869 सहित कुल ५८ हजार ५ सौ का कुल माल जब्त किए.आरोपी पर महाराष्ट्र दारुबन्दी नियम 65(a) के तहत कारवाई की गई.लेकिन अब तक अवैध रूप से शराब बेचने वालों को शराब आपूर्ति करने वाले देशी शराब दुकान पर कारवाई न होने से स्थानीय नागरिकों में पुलिस की भूमिका पर तरह-तरह की चर्चा है.आगे की जाँच माजरी थानेदार योगेश खरसान के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार सुधाकर घाटे कर रहे हैं.

माजरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री व अन्य धन्धे धड़ल्ले से जारी है.लेकिन अब तक पुलिस द्वारा ठोस कारवाई न करने पर अवैध धंदे करने वालों के हौसले बुलंद हैं, देखना यह है कि कुछ दिनों पहले ही नए थानेदार द्वारा पदभार संभालने के बाद अवैध धन्धों को रोकने के लिए किस तरह का कारगर कदम उठाते हैं.”