कुख्यात आरोपी गिरफ्तार.

76

माजरी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा

माजरी-संवाददाता
भद्रावती तहसील के अन्तर्गत माजरी थानाक्षेत्र में बढ़ते अपराध के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में माजरी थानेदार अमित पाण्डे ने अपराधियों व कोयला तथा भंगार चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए करीब दर्जन भर कुख्यात अपराधियों पर करवाई कर बढ़ते हुए गैरकानूनी कामों पर शिकंजा कस दिया है.जिले का कुख्यात आरोपी शाहरुख उर्फ गुड्डु अशलम शेख उम्र 25 वर्ष नि. बांदा दफाई माजरी कॉलरी जिसके ऊपर हत्या, चोरी, मारपीट, डकैती जैसे गम्भीर आरोप के मामले में दो दर्जन से अधिक अनेक थानों चन्द्रपुर,घुग्घुस, पडोली, भद्रावती, वरोरा, माजरी तथा वणी जिला यवतमाल मुकदमा दर्ज है.नव नियुक्त माजरी थानेदार अमित पाण्डे ने 8 सितम्बर को हथियार दिखाकर लूटपाट, भंगार चोरी के मामले में गिरफ्तार कर कारवाई की है.नवनियुक्त थानेदार द्वारा गैर कानूनी कामो पर लगाम लगाने से क्षेत्र के निवासियों व वेकोलि सुरक्षा कर्मियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है,वहीं अपराधियों में कानून का खौफ होने के साथ अवैध धन्धो पर भी लगाम लग चुका है.फिलहाल वेकोलि सुरक्षाकर्मी को हथियार का डर दिखाकर पाँच हजार नगदी लूटने के साथ भंगार चोरी के मामले में कुख्यात शाहरुख उर्फ गुड्डु अशलम शेख की पांचवें आरोपी के रूप में रविवार को छापा मारकर गिरफ्तार किया गया ,जिसकी जाँच उपविभागीय पुलिस अधिकारी नयोमी साटम के मार्गदर्शन में थानेदार अमित पाण्डे कर रहे हैं.
” माजरी थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बढ़ते हुए अपराध को रोकने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन व उप विभागीय पुलिस अधिकारीनयोमी साटम के निर्देश के अनुसार ही गैरकानूनी काम करने वालों व रेत माफियाओं, भंगार चोर,जुआ-सट्टा तथा चोरी व अन्य गम्भीर आरोप में वांछित कुख्यात बदमाशों पर नागरिक सुरक्षा के दृष्टि से बाधाओं के बावजूद कारवाई जारी रहेगी.
अमित पाण्डे ,थानेदार(माजरी थानाक्षेत्र)