Home चंद्रपूर  माजरी में दुर्गादेवी व शारदा माता का धूमधाम से हुआ विसर्जन

माजरी में दुर्गादेवी व शारदा माता का धूमधाम से हुआ विसर्जन

25

ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच मां दुर्गा को विदाई.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.

माजरी- संवाददाता
भद्रावती तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश दुर्गा और शारदा प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को वर्धा और शिरना नदियों में किया गया. ढोल-नगाड़ों के बिच माता रानी के जयकारे से माजरी गुंजायमान रहा. शहर में नवरात्र पर्व समाप्त होने के बाद रविवार से ही प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. इसलिए मां के अंतिम दर्शन के लिए मुख्य मार्ग पर भक्तों की भीड़ उमडी. सुरक्षा की दृष्टि से माजरी पुलिस निरीक्षक अमित पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी थी. शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित मां दुर्गा और शारदा माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में घरों से श्रद्धालु निकले. इस अवसर पर सभी दुर्गा उत्सव मंडलों एवं श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास एवं शांति के साथ यह पर्व मनाया गया. जिसमे दोपहर में शुरू हुई विसर्जन रैली देर रात तक माजरी मार्ग से वर्धा और शिरना नदी के तट पर पहुंची. जहां माजरी गांव में मां दुर्गा व शारदा देवी की प्रतिमाओं का विधि-विधान से विसर्जन किया गया, पूरे दिन ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजती रही. इसमें दुर्गा मंडलों द्वारा आकर्षक रोशनी की गई, जिसमें मित्र शारदा उत्सव मंडल के पदाधिकारी गणेश खैरवार, विलास खस, ओमप्रकाश खस, मनोज चिकवा, राजू प्रजापति सहित अन्य भी रैली में सम्मलित हुए. देवीमाता के विसर्जन में भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. माता के जयकारे के बाद दुर्गादेवी व शारदा देवी माता कों अंतिम विदाई दीं गयीं.