चार आरोपियों के घर की तलाशी में मिला माल. माजरी पुलिस निरीक्षक अमित पांडे नें गुन्हेगारों और चोरो पर लगाया लगाम.
■ माजरी- संवाददाता माजरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो चोरी का स्क्रैप बरामद हुआ. यह कार्रवाई माजरी पुलिस ने बुधवार को एकता नगर इलाके में की. आरोपियों के नाम विजय रामलाल केवट (27), विकास रामलाल केवट (31), तीर्थ शंकर निर्मलकर (40), मुकेश कुमार संतोष यादव (36) है. माजरी थाना क्षेत्र में स्क्रैप चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसके आधार पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के घर में चोरी का सामान है. बुधवार को जब घर का निरीक्षण किया गया तो विजय रामलाल केवट के घर के आंगन में अनुमानित 65 किलो वजन का लोहा पाया गया. इस माल की क़ीमत 1625 रुपये की स्क्रैप मिला . वही विकास रामलाल केवट के घर के आंगन में वजन लगभग 65 किलो है. 1 हजार 625 रुपए कीमत की स्क्रैप लोहे की छड़ें मिलीं. तीर्थ शंकर निर्मलकर के घर के आंगन में मिली वस्तू का वजन लगभग 50 किलो है. 1 हजार 250 स्क्रैप लोहे की छड़ें मिलीं. मुकेश कुमार संतोष यादव के घर के आंगन में लगभग 60 किलो वजनी स्क्रैप कीमती 1 हजार 500 रुपये तथा एक बजाज डिस्कवर कंपनी की बाइक क्र. एम.एच.33 एच. 6912 जिस पर लगभग 110 कि.ग्रा. आयरन रॉड 2 हजार 750 माजरी पुलिस ने कुल 13 हजार 750/- रूपये कीमत का माल कब्जे में ले लिया है. आरोपियों के विरूद्ध पी.एस.टी. माजरी में प्रभारी मामला संख्या 74/2024 में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 124 के तहत मामला दर्ज किया गया . जब्त माल माजरी कॉलरी कोयला खदान का होने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक माजरी कॉलरी को माल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए पत्र भेजा गया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार अमित कुमार पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक पंचोडबरीया, पोहवा देऊलकर व पोअं कोटरंगे पो. स्टे.माजरी ने की.